Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

हुवावे ने पेश किया त्रिपल कैमरा स्मार्टफोन पी 20 प्रो

Posted at: Apr 24 2018 4:33PM
thumb

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली प्रमुख कंपनी हुवावे ने स्मार्टफोन का कैमरे के रूप में उपयोग करने वालों को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को भारतीय बाजार में लीका त्रिपल कैमरा वाला अपना प्रमुख स्मार्टफोन हुवावे पी 20 प्रो लॉन्च किया जिसकी कीमत 64,999 रुपए है। हुवावे इंडिया कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के विक्रय उपाध्यक्ष पी. संजीव ने यहां इस स्मार्टफोन को लॉन्च करते हुए कहा कि  यह दुनिया का अब तक का सबसे एडवांस स्मार्टफोन है जो रियल टाइम में आर्टिफिशल इंटेलीजेंस से लैस है। फोटो विशेषकर वीडियो की शूंिटग करने वालों को ध्यान में रखते हुये इसके रियर में तीन कैमरे दिये गये हैं जिसमें 40 एमपी आरजीबी, 20 एमपी मोनोक्राम और आठ एमपी टेलीफोटो शामिल हैं। ये कैमरे हुवावे एआईएस, 5एक्स हाईब्रिड जूम, 4के एवं सुपर स्लो मोशन वीडियो रिकार्डिंग प्रौद्योगिकी से लैस हैं। सेल्फी के दीवानों को ध्यान में रखते हुये इसमें 24 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि एंड्रायड 8.1 आॅपरेटिंग सिस्टम और हुवावे किरिन 970 सीपीयू आधारित इस स्मार्टफोन में छह जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी है जो 22 घंटे वीडियो प्ले, 22 घंटे 3जी कॉलिंग के लिए पर्याप्त है। यह फास्ट चार्जिंग प्रौद्यागिकी से लैस है। इसकी कीमत 64,999 रुपए है।

इसके साथ ही कंपनी ने भारतीय बाजार में हुवावे पी 20 लाइट स्मार्टफोन भी लॉन्च किया जिसमें डुअल रियर कैमरा है। एक कैमरा 16 एमपी का और दूसरा दो एमपी का है। इसका फ्रंट कैमरा 24 एमपी है। एंड्रायड 8.0 आॅपरेंिटग सिस्टम और हुवावे किरिन 659 सीपीयू आधारित इस स्मार्टफोन का रैम 4जीबी और इंटरनल मेमोरी 64 जीबी है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी है। इसकी कीमत 19,999 रुपए है। ये दोनो स्मार्टफोन 03 मई से आॅनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन पर उपलब्ध होंगे।