Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

सिक्स ऐक्सिस रोबोट ब्रैबो टीआर06-6 पेश किया

Posted at: Jun 14 2018 5:16PM
thumb

नई दिल्ली। टीएएल मैन्युफैक्चरिंग सॉल्यूशंस ने अपना 6-एक्सिस वैरिएंट ‘ब्रैबो टीआर06-6’ रोबोट लॉन्च करने की गुरुवार को घोषणा की जो आॅटोमोटिव, इलेक्ट्रॉनिक्स, फाउंड्री, एफएमसीजी, मेटल फैब्रिकेशन और प्लास्टिक्स उद्योगों में आॅटोमैशन की जरूरतों को पूरा करने में मददगार होगा। कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी अमित भिंगुर्डे ने यहां इसे लॉन्च करने के मौके पर कहा कि भारतीय बाजार में ब्रैबो के 5-एक्सिस वैरिएंट को मिले जबर्दस्त रिस्पांस के बाद बहुप्रतीक्षित 6-एक्सिस वैरिएंट को आर्टिकुलेट मोशन क्षमताओं के साथ उतारा गया है जिनकी जरूरत जटिल मैन्युफैक्चरिंग ऐप्लीकेशंस में पड़ती है। उन्होंने कहा कि ब्रैबो टीआर06-6 अपने पूर्ववर्ती उत्पादों से कहीं अधिक उन्नत है। इसे लगाना, इस्तेमाल करना और इसका रखरखाव करना बहुत आसान है। ब्रैबो टीआर06-6 की मॉड्यूलर डिजाइन इसके कार्यक्षेत्र के दायरे को बढ़ाती है और एक्युरेसी सुनिश्चित होने के  साथ ही में बहुत कम शोर होता है। 

उन्होंने कहा कि यह रोबोट वेल्डिंग, कटिंग, सीलिंग, ग्लूइंग, मैटेरियल हैंडलिंग, विजन इंस्पेक्शन, चैम्फरिंग, डीबरिंग  जैसे आॅटोमेटिंग कार्यों के लिए उपयुक्त है। इसको वे कर्मचारी भी आसानी से संचालन कर सकते हैं जिन्हें रोबोट चलाने का कोई अनुभव नहीं है। उन्होंने कहा कि इसकी कीमत 7.5 लाख रुपए से लेकर 8 लाख रुपए तक है। टीएएल ने इस रोबोट की खरीदारी में वित्तीय सहयोग देने के लिये टाटा कैपिटल से गठबंधन भी किया है।