Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

शाओमी ने की भारत में एमआइ ए2 के लॉन्च की घोषणा

Posted at: Aug 14 2018 11:00AM
thumb

नई दिल्ली। शाओमी का सेकंड जेनरेशन एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन किफायती कीमत में शानदार प्रदर्शन और पिक्चर परफेक्ट फोटो क्षमता की पेशकश करता है। भारत के नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी ने आज एमआइ ए2 की पेशकश के साथ अपने एंड्रॉयड वन लाइनअप को विस्तारित किया है।
यह फोटोग्राफी की दमदार क्षमताओं और पिछली जेनरेशन की तुलना में कई गौर करने लायक अपग्रेड्स से सुसज्जित है। एमआइ ए2 की कीमत 16,999 रुपए से शुरू हो रही है। एमआइ ए2 एंड्रॉयड वन सीरीज को एकदम नए स्तर पर लेकर जाएगा, और इसके लो-लाइट फीचर्स में कम रोशनी में पोर्टज्ेट सेल्फीज की खूबी शामिल है। मनु जैन, शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट तथा शाओमी इंडिया के प्रबंध निदेशक ने कहा एमआइ ए2 फोटोग्राफी का पावरहाउस है। इसमें 12एमपी 20एमपी का रियर एआइ ड्युअल कैमरा और 20एमपी का फ्रंट कैमरा है।
यह क्वॉलकम स्नैपड्रैगनज्ड 660 एसओसी द्वारा पावर्ड है। साथ ही इसमें शक्तिशाली क्वॉलकम  आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस इंजन (एआइई) भी है। एमआइ ए2 में 5.99 इंच का 18:9 फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है और यह चारों ओर से टेपर्ड कर्व्ड बैक पैनल के साथ खूबसूरती से डिजाइन की गई एल्युमिनियम बॉडी में 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 पैनल से सुरक्षित है।