Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

ओप्पो ने भारत में एफ9 की घोषणा की

Posted at: Sep 15 2018 10:25AM
thumb

मुंबई। ओप्पो ने अगस्त में ओप्पो एफ9 प्रो के सफल लॉन्च के बाद आज ओप्पो एफ9 की घोषणा की। एफ सीरीज का यह नया सदस्य 6.3 इंच की ‘वाटरड्रॉप स्क्रीन’ के साथ आ रहा है जो 19.5:9 के एस्पैक्ट अनुपात, 90.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात 16 मेगा पिक्सल के फ्रंट कैमरा और 16 मेगापिक्सल 2 मेगापिक्सल के ड्युअल रियर कैमरा के साथ एफएचडी स्क्रीन है। इसमें 3500 एमएएच की बैटरी है।
 
ओप्पो एफ9 दो रंगों मिस्ट ब्लैक और स्टेलर पर्पल में मिलेगा। ओप्पो एफ9 19990 रु. में बिकेगा। यह 15 सितंबर से आॅनलाईन केवल फ्लिपकार्ट तथा आॅफलाईन स्टोरों पर उपलब्ध होगा। इस अवसर पर ओप्पो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर, विल यांग ने कहा ओप्पो एफ9 के साथ हमारा  विभिन्न तरह के ग्राहकों के सेवाएं प्रदान करना है। 
 
अत्याधुनिक डिजाईन, वाटरड्रॉप स्क्रीन : युवाओं के बीच अत्यधिक लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड, ओप्पो फैशन एवं स्टाईल में उनकी रुचि को समझता है और सभी को आकर्षित करने वाले उत्पाद डिजाईन करता है। कलर के अलावा ओप्पो एफ9 की स्क्रीन भी ज्यादा खूबसूरत है। इसमें आकर्षक 6.3 इंच की स्क्रीन के साथ वाटरड्रॉप डिजाईन है जिसमें 2340/1080 का रिजॉल्यूशन और 19.5:9 का एस्पैक्ट अनुपात है। इसमें 90.8 प्रतिशत का बेहतरीन स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात है।
 
सेल्फी एक्सपर्ट से पोर्टेज्ट आर्टिस्ट : बेहतरीन फोटोग्राफी की ओप्पो की विरासत ओप्पो एफ9 में और ज्यादा विस्तृत हो गई है। ओप्पो ने प्रारंभ में सेल्फी एक्सपर्ट के रूप में अपनी विषेशज्ञता स्थापित की थी। यह ब्रांड संपूर्ण खूबसूरती कैप्चर करने पर केंद्रित हो गया है। ओप्पो एफ9 का 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा बहुत शानदार है, जिसमें 4जीबी 64जीबी मेमोरी कॉम्बिनेशन आॅपरेशन की स्पीड बढ़ाता है।
 
ओप्पो एफ9 ड्युअल 4जी सिम स्लॉट के साथ 256 जीबी तक के मेमोरी एक्सपैंशन को सपोर्ट करता है। इसका स्लीक डिजाईन एवं शानदार कैमरा ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ क्षणों को आसानी से कैप्चर करने में समर्थ बनाएगा। ओप्पो एफ9 में एफ 1.8 एपर्चर लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेकंडरी कैमरा के साथ मिलकर यह कैमरा डेप्थ आॅफ फील्ड मापता है।