Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

जियो फोन 2 खरीदने वालों के लिए खुशखरबरी

Posted at: Sep 20 2018 11:00AM
thumb

नई दिल्ली। रिलायंस ने 15 अगस्त को जियो फोन 2 लॉन्‍च किया था और इसे फ्लैश सेल के तहत भारत में बेचा जा रहा है। आज दोपहर 12 बजे जियो फोन 2 एक बार फिर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। लेकिन खास बात यह है कि इस बार जियो फोन 2 खरीदने पर कैशबैक भी दिया जा रहा है। गौर हो कि जियो फोन 2 की पहली फ्लैश सेल 16 अगस्त 2018 को रखी गई थी जिस दौरान फोन मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हो गया था। 
जियो फोन 2 की खरीद पर Paytm वॉलेट से पेमेंट करने पर आपको 200 रुपए का कैशबैक मिलेगा। पेटीएम के अलावा नेट बैंकिंग, डेबिट, क्रेडिट कार्ड के जरिए भी पेमेंट अदा कर सकते हैं लेकिन कैशबैक केवल पेटीएम की तरफ से ही मुहेया करवाया जा रहा है जो सीधे आपके पेटीएम वाॅलेट में आ जाएगा। 
जियो फोन 2 के फीचर्स 
इसमें फुल की-बोर्ड के साथ हॉरिजेंटल डिस्प्ले लगी है जो 2.4 इंच की साइज के साथ आती है। फोन में 512MB की रैम और 4GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, जिसे माइक्रो SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन के पीछे की तरफ 2 मेगापिक्सल और वीडियो काॅलिंग के लिए VGA कैमरा लगा है। इसमें Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ और FM भी दिया गया है। जियो के खुद के KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले जियो फोन 2 में 2,000mAh की बैटरी लगी है।