Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

हेल्‍थ

किल मुहासे दुर करने का आसान उपाय

Posted at: Mar 12 2019 1:48AM
thumb

महिलाओं को अपने चेहरे से बहुत ज्यादा प्यार होता है और वह इसको निखारने के लिए कई तरह के प्रयोग अपनी स्किन के साथ करती हैं यह कभी भी नही सोचती की इसका प्रयोग उनकी स्किन पर किस तरह का परिणाम दे सकती है ।आज हम बात कर रहे हैं उन ही प्रयोगों के कारण निकले बुरे परिणाम के बारे में ज़्यादातर ऐसा होता है की हम जब भी ऐसा कुछ करते हैं तो हमको पिंपल निकल आते हैं और यह पिंपल हमारे चेहरे पर दाग छोड़ जाते हैं और गड्ढे भी इनके कारण पड जाते हैं जो की हमारे चेहरे की सुंदरता को बिगाड़ देते हैं
 
आइये जानते हैं की कैसे इस परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है हमारी स्किन यदि  खराब हो जाती है तो हम सबसे ज्यादा हताश हो जाते हैं हमारा आत्मविश्वास खो जाता है इस कारण कई लड़कियां कहीं आने जाने भी बहुत ज्यादा कतराती हैं और इस बात को हम बखूबी समझते हैं तो आज हम आपको इस परेशानी का बहुत  ही आसान और बहुत ही अच्छा सा उपाय दे देते हैं आइये जानते हैं उस घरेलू नुस्खे के बारे में ।विटामिन ई का केपसूल लीजिये और उसमें चुटकी भर हल्दी , ऐलोविरा जेल मिक्स कर लीजिये अब इसको अपने चेहरे पर आधे घंटे के लिए लगा लीजिये और ऐसा कम से कम 7 दिन लगातार कीजिये यह आपके चेहरे से दाग धब्बे को कम करने का काम करेगा और धीरे धीरे वह खत्म भी हो जाएँगे ।