Friday, 03 May, 2024
dabang dunia

हेल्‍थ

कोरोना से 100 गुना खतरनाक H5N1 वायरस के प्रसार को लेकर WHO भी चिंतित; कही यह अहम बात

Posted at: Apr 18 2024 5:51PM
thumb

जेनेवा। कोरोना महामारी का दंश झेले हुए अभी ज्यादा समय भी नहीं बीता कि एक नई बीमारी ने दस्तक दे दी। विशेषज्ञ भी इस नई बीमारी को लेकर चेतावनी जाहिर कर चुके हैं और अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का बयान सामने आ गया। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि मनुष्यों में बर्ड फ्लू के मामले बेहद चिंताजनक हैं।

डब्ल्यूएचओ ने गुरुवार को बर्ड फ्लू के H5N1 स्ट्रेन के मनुष्यों सहित नई प्रजातियों में बढ़ते प्रसार को लेकर चिंता जाहिर की। जिनकी मृत्यु दर असाधारण रूप से ज्यादा है। भारत में केरल स्थित अलाप्पुझा में बर्ड फ्लू के मामले की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने बताया कि एडथवा ग्राम पंचायत के वार्ड-एक के एक क्षेत्र और चेरुथना ग्राम पंचायत के वार्ड तीन के एक अन्य क्षेत्र में पालतू बत्तखों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। बता दें कि बत्तखों में बीमारी के लक्षण दिखाई दिए जिसके बाद उनका परीक्षण हुआ और संक्रमण पाया गया। ऐसे में सुरक्षित तरीके से उसके निपटान करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया।