Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

हेल्‍थ

समय से पहले जन्म लेने वाले बच्‍चे को हो सकती है ये बीमारियां

Posted at: Mar 21 2018 3:55PM
thumb

कई बार प्रैग्नेंसी में किसी तरह की समस्या आने के कारण शिशु का जन्म समय से पहले हो जाता है। समय से पहले जन्‍म लेने वाले शिशुओं को कई तरह की समस्याएं हो सकती है। इसलिए समय से पहले जन्म लेने वालें शिशुओं का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है। वर्ना अापके बच्चे बीमार पड़ सकते हैं।

कारण 
 
महिलाओं की कम उम्र, डायबिटिज या उच्च रक्तचाप के कारण बच्चा समय से पहले हो जाता है। इसके अलावा प्रैग्नेंसी में किसी तरह की समस्यां के कारण भी बच्चों का जन्म समय से पहले हो जाता है।

हो सकती है बीमारियां 
 
डाक्टरों के मुताबिक समय से पहले जन्म लेने वालें बच्चों में दिमागी और शारीरिक समस्याएं हो सकती है। ऐसे शिशुओं को दिमागी लकवा यानी सेरीब्रल पाल्सी, सीखने में कठिनाई और सांस संबंधी बीमारियां होने का डर रहता है। 
 
इस तरह रखें ख्याल
 
समय से पहले होने वालें बच्चें की डाइट में हरी सब्जियों को जरीर शामिल करें।
बच्चे के डॉक्टर से उसके खान-पान की पूरी जानकारी लें।
उनकी छोटी से छोटी आदतों का ध्यान रखें।
प्रैग्नेंसी के समय अपने डायबीडिज और उच्च रक्तचाप की जांच करवाए।
प्रैग्नेंसी के समय किसी तरह की समस्या न होने देने के लिए डॉक्टर की सलाह का पालन करें।