Tuesday, 16 April, 2024
dabang dunia

हेल्‍थ

यूरिन इंफेक्शन की अनदेखी ठीक नहीं...

Posted at: Apr 25 2018 12:04PM
thumb

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यानि कि मूत्र मार्ग में होने वाले संक्रमण की बीमारी। यूरिनरी सिस्टम के अंग जैसे गुर्दा (किडनी), यूरिनरी ब्लैडर और यूरेथ्रा में से कोई भी अंग जब संक्रमित हो जाएं, तो उसे यूटीआई संक्रमण कहते हैं। अगर समय रहते इलाज न करवाया जाए, तो से यह ब्लैडर और किडनी को भी नुकसान पहुंचा सकता है। 
इस समस्या का शिकार वैसे तो कोई भी हो सकता है, लेकिन पुरुषों के मुकाबले महिलाएं इसकी शिकार ज्यादा होती हैं। महिलाओं में 40 की उम्र के बाद ही यह परेशानी ज्यादा देखने को मिलती है, क्योंकि इस दौरान शरीर में एस्ट्रोजन हॉरमोन का निर्माण कम होता है, लेकिन कई बार प्राइवेट पार्ट की साफ-सफाई न रखने व अन्य कई कारणों से कम उम्र की लड़कियों को भी इस परेशानी का सामना करना पड़ता है।  77 प्रतिशत महिलाएं अकेले पेशाब संबंधी तकलीफों की शिकार होती हैं, लापरवाही और शर्म की वजह से महिलाएं इस बारे में खुलकर बात नहीं कर पाती, तब तक  इंफेक्शन काफी बढ़ चुका होता है।
इसके लक्षण दिखने पर बिना किसी लापरवाही के तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। 
- मूत्र त्याग के समय जलन होना
- रुक-रुककर पेशाब आना 
- कभी कभार मूत्र त्यागते समय खून आना
- दुर्गंध युक्त पेशाब
- यह बुखार, उल्टी और पीठ दर्द का कारण भी बनता है।