Thursday, 18 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

हिमस्‍खलन से गश्‍त पर गए 5 जवान कि मौत, 1 लापता

Posted at: Feb 21 2019 12:35AM
thumb

शिमला । हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में तिब्बत सीमा के निकट बुधवार को हिमस्खलन की चपेट में आकर भारत-तिब्बत सीमा बल (आईटीबीपी) के पांच जवानों की मौत हो गई । वहीं एक जवान लापता है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य सरकार ने एक बयान में कहा कि तिब्बत की सीमा से लगे शिपकिला के निकट ग्लेशियर की स्लाइड में आईटीबीपी के कम से कम छह जवान दब गए। सूत्रों के अनुसार, जब यह हादसा हुआ उस वक्त आईटीबीपी के जवान पानी की पाइपलाइन ठीक कर रहे थे।
 
दुर्घटनास्थल प्रदेश की राजधानी से लगभग 350 किलोमीटर दूर है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने घटना पर दुख जताया है और राहत और पुनर्वास कार्य के लिए आईटीबीपी को पूरा सहयोग देने का वादा किया है। सेना के सूत्रों के अनुसार तूफान 11 बजे आया था, जिसमें छह जवान फंस गए थे। किन्नौर की पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जवानों को ग्लेशियर से निकालने के लिए रेस्क्यू चलाया जा रहा है। घटना शिपकिला के पास किन्नौर-तिब्बत बॉर्डर के पास की है।