Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

खेल

भारतीय जूनियर टीम ने ब्रिटेन से खेला 3-3 का ड्रा जोहोर

Posted at: Oct 19 2019 1:02AM
thumb

बाहरु। गत उपविजेता भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने पिछले चैंपियन ब्रिटेन के साथ नौंवें सुल्तान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट में अपना आखिरी मुकाबला शुक्रवार को 3-3 से ड्रा खेला। भारत का शनिवार को फाइनल में ब्रिटेन से ही मुकाबला होगा। भारत ने टूर्नामेंट में मलेशिया को 4-2 से और न्यूजीलैंड को 8-2 के बड़े अंतर से हराया था, लेकिन जापान से उसे 3-4 से पराजय का सामना करना पड़ा। भारत ने जापान से मिली हार के झटके से उबरते हुए ऑस्ट्रेलिया को 5-1 के बड़े अंतर से पीट कर एक मैच शेष रहते फाइनल में जगह बना ली थी। इस मुकाबले में भारत की तरफ से शिलानन्द लाकड़ा (48), मनदीप मोर (51) और  शारदा नन्द तिवारी (57) ने गोल किये। पहला क्वार्टर गोलरहित रहा। दूसरे क्वार्टर में लोन वाल ने 27वें मिनट में मिले पेनल्टी कार्नर पर ब्रिटेन को बढ़त दिला दी। आधे समय तक भारत एक गोल से पिछड़ा हुआ था।

ब्रिटेन ने 32वें मिनट में एंर्ड्यू मैक्कोनेल के गोल से अपनी बढ़त को 2-0 पहुंचा दिया। भारतीय टीम मौके तो बना रही थी लेकिन उसे गोल नहीं मिल पा रहे थे। लाकड़ा ने आखिर 48वें मिनट में मनदीप मोर के शानदार पास पर भारत का पहला गोल कर दिया। मोर ने 51वें मिनट में भारत को 2-2 से बराबरी दिला दी। ब्रिटेन को फाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ ड्रा की जरूरत थी। 57वें मिनट में दिलप्रीत को सर्कल में गिराने के कारण भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिल गया जिस पर शारदा नन्द तिवारी ने गोल कर भारत को बढ़त दिला दी।ब्रिटेन को 59वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला जिस पर मैथ्यू  रेनशॉ ने बराबरी का गोल दागते हुए ब्रिटेन को फाइनल में पहुंचा दिया। भारत का शनिवार को फाइनल में ब्रिटेन से ही मुकाबला होगा।