Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

खेल

युवा ओलंपिक क्वालीफायर के लिए पुरुष और महिला हॉकी टीमें रवाना

Posted at: Apr 24 2018 11:48AM
thumb

नई दिल्ली। भारत की जूनियर पुरूष और महिला हॉकी टीमें 25 अप्रैल से थाईलैंड के बैंकाक में होने वाले युवा ओलंपिक  क्वालिफायर में हिस्सा लेने के लिये सोमवार तड़के रवाना हो गयीं। युवा ओलंपिक 2018 का आयोजन अर्जेंटीना के ब्युनस आयर्स में होना है और पांच दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट इन खेलों के लिए क्वालिफाइंग टूर्नामेंट है। यह टूर्नामेंट फाइव ए साइड फार्मेट में खेला जाएगा। 
भारत की नौ सदस्यीय जूनियर पुरूष टीम का नेतृत्व विवेक सागर प्रसाद कर रहे हैं जो गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों की टीम का हिस्सा थे। भारत के पूल ए में कोरिया, जापान, चीन और थाईलैंड हैं। भारत अपना अभियान 25 अप्रैल को थाईलैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगा। जूनियर महिला टीम की कप्तानी सलीमा टेटे के पास है।
सलीमा टेटे भी उस टीम का हिस्सा थीं जो राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में पहुंची थी। भारतीय महिला टीम के ग्रुप में कोरिया, थाईलैंड और सिंगापुर है। भारतीय टीम अपना अभियान 25 अप्रैल को सिंगापुर के खिलाफ मैच से करेगी। पुरूष टीम के कोच जूड फेलिक्स और महिला टीम के कोच बलजीत सिंह सैनी ने टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन का विश्वास व्यक्त किया है।