Thursday, 02 May, 2024
dabang dunia

खेल

जूनियर राष्ट्रीय हॉकी शिविर के लिए 24 खिलाड़ियों का ऐलान

Posted at: Sep 16 2018 5:21PM
thumb

नई दिल्ली। हॉकी इंडिया ने आठवें सुल्तान जोहोर कप की तैयारियों के लिए 24 जूनियर खिलाड़ियों की घोषणा की है जो 17 सितम्बर से बेंगलुरु के साई सेंटर में शुरू होने वाले जूनियर राष्ट्रीय कोचिंग शिविर में हिस्सा लेंगे। खिलाड़ी कोच जूड फेलिक्स की निगरानी में ट्रेनिंग लेंगे और आठवें सुल्तान जोहोर कप की तैयारी करेंगे जो 6-13 अक्टूबर तक मलेशिया के जोहोर बाहरु में खेला जाएगा। भारत ने टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में कांस्य पदक जीता था। इन खिलाड़ियों में से 18 सदस्यीय टीम चुनी जाएगी।
शिविर के 24 खिलाड़ी इस प्रकार हैं - 
गोलकीपर - पंकज कुमार रजक, कमलबीर सिंह 
डिफेंडर: सुमन बेक,मोहम्मद फराज, संजीत, मनदीप मोर, परमप्रीत सिंह, प्रिंस, वरिंदर सिंह, लुगुन सायरिल 
मिडफील्डर: ग्रेगोरी जेस, यशदीप सिवाच, हरमनजीत सिंह, विष्णु कांत सिंह, गोपी कुमार सोनकर, विशाल अंतिल,  हसप्रीत सिंह 
फॉरवर्ड: गुरसाहबजीत सिंह, अमनदीप सिंह, अभिलाष स्टालिन सी, अभिषेक, मणि सिंह, प्रभजोत सिंह, शिलानन्द लाकड़ा  राज