Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

मनोरंजन

''गेम ऑफ थ्रोन्स'' का अंतिम सीजन प्रसारित होते ही बनाया रिकॉर्ड

Posted at: Apr 18 2019 8:48PM
thumb

अंग्रेजी एंटरटेनमेंट चैनल एचबीओ के मशहूर टीवी सीरियल 'गेम ऑफ थ्रोन्स' का आठवां और अंतिम सीजन प्रसारित हो चुका है। बता दें कि यह सीरियल 'अ सॉन्ग ऑफ फायर एंड आइस' नामक मशहूर नॉवेल सीरीज पर आधारित है, जिसे जॉर्ज आरआर मार्टिन ने लिखा है। हैरान करने वाली बात ये है कि 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के फाइनल सीजन ने रिलीज होते ही नया रिकॉर्ड भी बना लिया है। मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के फाइनल सीजन को अब तक 17.4 मीलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। बताया जा रहा है कि ये रिकॉर्ड सभी प्लेटफॉर्म पर देखे जाने का है। इससे पहले 'गेम ऑफ थ्रोन्स' को 1.3 मीलियन तक देखने जाने का रिकॉर्ड हासिल था। गौरतलब है कि 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के फाइनल की कहानी बड़ी दिलचस्प है जो कि एक काल्पनिक साम्राज्य 'वेस्टरोस' पर आधारित है। वेस्टरोस एक बहुत बड़ा साम्राज्य है जो सात अलग-अलग राजघरानों में बंटा हुआ है। सीरियल की कहानी में वेस्टरोस्ट साम्राज्य में सिंहासन को पाने के लिए साजिशों और लड़ाइयों को दर्शाया गया है और इस सिंहासन को आयरन थ्रोन का नाम दिया गया है। शो की पूरी कहानी बस इसी आयरन थ्रोन के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी। इस सीरियल शो में इस्तेमाल होने वाली तलवारें भारतीय कंपनी विंडलास स्टील क्राफ्ट ने बनाई है। सीरीज को आयरलैंड, क्रोएशिया, माल्टा, आइसलैंड और मोरक्को में शूट किया गया है।