Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

जम्मू-कश्मीर

पीओके के लिए कारवां-ए-अमन बस रवाना

Posted at: Apr 23 2018 2:29PM
thumb

श्रीनगर। श्रीनगर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की राजधानी मुजफ्फराबाद के लिए कारवां-ए-अमन बस सोमवार को नियंत्रण रेखा के दूसरी तरफ जाने के  लिए रवाना हुई।
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर से 23 यात्रियों को लेकर सुबह यह बस रवाना हुई। इन यात्रियों में नौ यात्री कश्मीर निवासी हैं जो पीओके में अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए जा रहे हैं जो 1947 में विभाजन के बाद उनसे अलग होकर वहां रहने लगे थे। पीओके से यहां अपने रिश्तेदारों से मिलने आये चार यात्री वापस लौट रहे हैं। 
साप्ताहिक चलने वाली यह बस उरी के सलामाबाद के व्यापार सुविधा केन्द्र पहुंचेगी और वहां से नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सेना की अंतिम चौकी कमान पोस्ट के लिए रवाना होने से पहले  अन्य यात्री इस बस में चढ़ेंगे। 
इस बस सेवा की शुरुआत सात अप्रैल 2005 को की गयी थी। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट के बजाय यात्रा परमिट पर सहमति बनने के बाद दोनों पक्षों के यात्रियों को खुफिया एजेंसियों द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए आने दिया जाता है।