Tuesday, 23 April, 2024
dabang dunia

जम्मू-कश्मीर

लद्दाख क्षेत्र कश्मीर घाटी से कटा

Posted at: Apr 24 2018 3:02PM
thumb

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में लद्दाख क्षेत्र को कश्मीर से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात हिमपात और फिसलन के कारण मंगलवार को लगातार चौथे दिन बंद रहा जिससे लद्दाख का बड़ा हिस्सा घाटी से कटा हुआ है। घाटी के मुगल रोड और श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग खुले हुए हैं। 
यातायात पुलिस अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि सोनमर्ग, जोजिला, मीन मार्ग, द्रास पर पिछले सप्ताह हुए हिमपात के कारण श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित है। सीमा सड़क संगठन अपनी अत्याधुनिक मशीनों से बर्फ को हटाने के काम में लगा हुआ है।
इस बीच दक्षिण कश्मीर के शोपियां को जम्मू क्षेत्र में स्थित राजौरी और पूंछ से जोड़ने वाले मुगल रोड एक ओर से हल्के वाहनों का आवागमन के लिए खुला हुआ है। यातायात शोपियां से बुफलियाज जाने की अनुमति दी गयी है। विपरित दिशा से किसी वाहन को आने की अनुमति नहीं है।