Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

जम्मू-कश्मीर

द. कश्मीर मे आज भी रेल सेवा स्थगित

Posted at: May 28 2018 5:11PM
thumb

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में प्रदर्शनकारियों के उपद्रवों के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से आज चौथे दिन ट्रेन सेवा स्थगित कर दी गयी। अनंतनाग जिले में शुक्रवार की रात पुलिस ने छापा मारकर कुछ युवाओं को गिरफ्तार किया था जिसके विरोध में लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था।
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उत्तर कश्मीर में श्रीनगर-बड़गाम से बारामूला के रास्ते जाने वाली सभी ट्रेनें अपने पूर्व निर्धारित समय से चल रही हैं। उन्होंने कहा कि अनंतनाग के अरवानी में गिरफ्तार किए गए युवाओं को छोड़ने की मांग को लेकर प्रदर्शन के बाद रेल पटरियों में लगे कलपुर्जे निकले पाए गए। उन्होंने कहा कि यह दूसरी बार है जब कलपुर्जे निकाले गये, इससे पहले मई में अनंतनाग के पंजगाम में प्रदर्शन के बाद 9300 कलपुर्जे निकाल लिए गये थे। 
उन्होंने कहा, ''जब तक पटरियों को दुरूस्त नहीं कर लिया जाता इस पर ट्रेनों का परिचालन नहीं हो सकता है। इसे ठीक करने में समय लगेगा। इस दौरान दक्षिण कश्मीर में बड़गाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगुंड से जम्मू क्षेत्र में बनिहाल के लिए ट्रेने नहीं चलेंगी।''