Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

झारखण्ड

फर्जी वाहन नंबर के चालान भरकर की गई चारा ढुलाई

Posted at: Feb 19 2018 3:52PM
thumb

रांची। चारा घोटाले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सोमवार को सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया। डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित मामले में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में तमिलनाडु के 4 आरटीओ की गवाही दर्ज की गई।

गवाही में सामने आया है कि ऐसे दो वाहन नंबरों का जिक्र जांच में हुआ है, जिनका आरटीओ के पास कोई रिकॉर्ड ही नहीं है यानि रिकॉर्ड के मुताबिक जिन नंबरों के वाहन चारा ढुलाई में लगाए गए वे नंबर आरटीओ में दर्ज नहीं हैं। घोटाले के आरोपियों द्वारा इन वाहनों का नंबर चालान में भरकर पैसे की निकासी कर ली गई थी। एक ऐसे ट्रक से पशु चारा व उपकरण की ढुलाई को रिकॉर्ड में दिखाया गया, जिसकी बॉडी बनी ही नहीं थी।

रिकॉर्ड के मुताबिक ढुलाई में लगे तीन दो पहिया वाहन के नंबर हैं बाकी के सभी ट्रक थे। मामले में आपूर्तिकर्ताओं के अधिवक्ताओं ने गवाहों से जिरह की। राजनीतिक नेताओं के अधिवक्ताओं ने गवाह से जिरह करने से इंकार किया। कहा गया कि ये गवाह उनसे संबंधित नहीं हैं। लालू प्रसाद के अधिवक्ता ने भी गवाह से जिरह नहीं की।