Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

प्रदेश

राजधानी भोपाल में बारिश का 13 वर्ष के रिकार्ड टूटने के आसार

Posted at: Sep 11 2019 5:44PM
thumb

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इस साल मानसून सीजन में बारिश का 13 वर्ष का रिकार्ड टूट सकता है। मौसम वैज्ञानिक भोपाल केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक ए के शुक्ला ने यूनीवार्ता को बताया कि वर्ष 2006 में मानसून सीजन में 11 सितंबर तक 1589 मिलीमीटर बारिश हुई थी तथा पूरे सीजन में 1600 मिमी वर्षा हुई थी, जबकि इस वर्ष 2019 में 11 सितंबर तक कुल 1560.6 मिमी वर्षा हो चुकी है तथा मानसून के सक्रिय रहने से यहां अब कुछ दिन और वर्षा होते रहने का अनुमान है। 

इसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इस वर्ष भोपाल में बारिश का 13 वर्ष का रिकार्ड टूट सकता है। इस बीच नगर निगम के बाढ प्रकोष्ठ के अधिकारी राकेश निगम ने बताया कि भोपाल में इस बार लगातार बारिश होने से कोलार बांध के गेट भी 13 साल बाद कल सभी आठ गेट खोले गए हैं। शहर में कलियासोत बांध, केरवा डेम तथा भदभदा बांध के भी गेट खुले हुए हैं। यहां बड़ा तालाब के लबालब होने के बाद भदभदा बांध के गेट कई बार खोलने पड़े हैं।