Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

राज्य और केंद्र में इस समय समन्वय की सर्वाधिक जरूरत : कमलनाथ

Posted at: Jan 28 2020 1:41PM
thumb

रायपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि टकराव की बजाय राज्य और केंद्र में इस समय समन्वय की सर्वाधिक जरूरत है। मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेने यहां पहुंचे कमलनाथ ने आज विमानतल पर पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि राज्य और केंद्र में समन्वय की  इस समय इसकी बड़ी आवश्कता है।
बहुत से मुद्दे हैं जिसमें इस समय टकराव की स्थिति बनी हुई है।टकराव से राज्य का नहीं बल्कि देश को भी हानि होती है। उन्होने श्रीलंका में सीता जी का मंदिर बनाने के मध्यप्रदेश सरकार के प्रस्ताव की पुष्टि करते हुए कहा कि..श्रीलंका में हमारा प्रस्ताव है कि सीता जी का मंदिर बनाएंगे, कल ही हमने इसको लेकर बैठक की है।