मध्य प्रदेश
Posted at: Sep 23 2016 4:47PM
भोपाल। मध्यप्रदेश की विश्व प्रसिद्ध बाग प्रिंट हस्तकला का प्रदर्शन ईरान में 23 से 28 सितम्बर तक किया जाएगा। आधिकारिक तौर पर यहां बताया गया कि राष्ट्रीय विशिष्टता पुरस्कार प्राप्त शिल्पकार मोहम्मद बिलाल खत्री ईरान के इस्फÞहान शहर में 23 से 28 सितम्बर तक मध्यप्रदेश के धार जिले की बाग प्रिंट हस्तकला का प्रदर्शन करेंगे।
खत्री इस दौरान सिमुर्घ इंटरनेशनल हेंडीक्राप्ट्स एक्जीबिशन में ईरानवासियों को मध्यप्रदेश की बाग प्रिंट कला से रूबरू कराऐंगे। यह प्रदर्शनी विश्व शिल्प परिषद की 18वीं जनरल एसेम्बली के अवसर पर की जा रही है। शिल्पकार खत्री नायाब बाग प्रिंट की चटाइयां और स्कार्फ का भी ईरान में प्रदर्शन करेंगे। देश के मात्र चार शिल्पकार ईरान में अपनी हस्तकला का प्रदर्शन करेंगे। इनमें मध्यप्रदेश से बिलाल खत्री, राजस्थान से एक तथा कश्मीर से दो शिल्पकार शामिल हैं।