Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

मध्य प्रदेश

मतदान-केन्द्र पर वीवीपेट स्लिप का सत्यापन होगा

Posted at: Feb 19 2018 7:23PM
thumb

भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव के दौरान प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में रेंडम आधार पर चुने गये एक मतदान केन्द्र पर वीवीपेट पेपर स्लिप के सत्यापन के निर्देश दिए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने इस संबंध में शिवपुरी और अशोकनगर के जिला कलेक्टर को अवगत करा दिया है और उन्हें चुनाव आयोग के निर्देशों का भली-भाँति अध्ययन करने को कहा है। वीवीपेट स्लिप का सत्यापन ईवीएम द्वारा डाले गये मतों की गणना के अंतिम राउंड के बाद किया जाएगा।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार मतदान केन्द्र का रेंडम आधार पर चयन करने के लिये रिटर्निंग ऑफीसर अभ्यर्थी, उनके अभिकर्ता और आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में 'ड्रा ऑफ लॉट्स'' पद्धति का उपयोग सुनिश्चित करेंगे। वीवीपेट पेपर स्लिप के सत्यापन के लिए मतगणना सभाकक्ष के अंदर एक वीवीपेट काउंटिंग बूथ (वीसीबी) विशेष रूप से तैयार किया जायेगा। उसे इस तरह बनाया जाएगा कि वीवीपेट की पेपर स्लिप किसी अनाधिकृत व्यक्ति की पहुँच से दूर रहे।