Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

मध्य प्रदेश

व्यापम घोटाला: फिर 20 CBI अधिकारियों का दिल्ली ट्रांसफर

Posted at: Mar 13 2018 1:29PM
thumb

भोपाल। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की स्पेशल व्यापम स्कैम ब्रांच के 20 अधिकारियों का दिल्ली तबादला कर दिया गया है। बता दें कि सीबीआई द्वारा 2016 में बनाई गई इस स्पेशल ब्रांच में डीआईजी, एएसपी, डीएसपी और इंस्पेक्टर समेत 100 से ज्यादा ऑफिसर तैनात किए गए थे। जानकारी में रहे कि छ: महीने पहले भी बड़ी संख्या में इस विशेष टीम के अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ था।
 
सूत्रों के मुताबिक, 20 और अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद पिछले छह महीने में लगभग 70 फीसदी अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है। यूं अचानक अधिकारियों के ट्रांसफर के मामले पर विपक्ष भी हमलावर हो गया है। कांग्रेस प्रवक्ता के. के. मिश्रा ने बताया, कांग्रेस ने बड़ी उम्मीद के साथ व्यापम घोटाले में सीबीआई जांच की मांग की थी लेकिन घोटाले में संलिप्त लोगों को क्लीन चिट देकर मामला खत्म कर दिया जा रहा है। मेरा मानना है कि उन्हें यह ब्रांच ही बंद कर देनी चाहिए।