Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

प्रदेश

बारिश की वजह से अमित शाह के हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग

Posted at: Oct 20 2019 1:22AM
thumb

मुंबई। बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर को शनिवार को भारी बारिश के कारण नासिक के ओझर हवाईअड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतारना पड़ा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अमित शाह महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन राज्य में थे। अधिकारी ने कहा कि हेलीकॉप्टर नासिक से 70 किलोमीटर दूर अहमदनगर जिले के अकोले के रास्ते में था, जहां शाह एक रैली को संबोधित करने वाले थे। उन्होंने बताया कि पायलट ने खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर को दोपहर दो बजकर पच्चीस मिनट पर ओझर हवाईअड्डे पर उतारने का फैसला किया।

40 मिनट रुकना पड़ा- अधिकारी ने बताया कि अमित शाह 40 मिनट के रुकने के बाद, दोपहर करीब तीन बजकर आठ मिनट बजे अहमदनगर के लिए रवाना हो गए। शाह ने इससे पहले उत्तर महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले के नवापुर में एक रैली को संबोधित किया था। महाराष्ट्र के कई हिस्सों में शनिवार सुबह से बारिश हो रही है।