Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

महाराष्ट्र

त्रिपुरा से वामपंथियों की सरकार को उखाड़ फेंके: आठवले

Posted at: Feb 15 2018 6:34PM
thumb

मुंबई। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा है कि त्रिपुरा में वामपंथी सरकार दलित और आदिवासियों का उपयोग सिर्फ मत हासिल करने के लिए करती है और सत्ता में आने के बाद उनकी मूलभूत सुविधाओं पर वह ध्यान नहीं देती। आठवले ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि पिछले 25 वर्ष से त्रिपुरा में वामपंथियों की सरकार है लेकिन सरकार दलित और आदिवासियों को रोजगार नहीं दे सकी।

उन्होंने जनता से मांग की कि गरीबों की उपेक्षा करने वाली वाम पंथी सरकार को उखाड़ फेंके। त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के उम्मीदवार राजू दास सुराजयमणीनगर क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। त्रिपुरा विधानसभा में कुल 60 सीटों में से 59 सीटों पर आरपीआई ने भारतीय जनता पार्टी को चुनाव में समर्थन दिया है। वन कर्मियों पर खनन माफियाओं ने किया हमला मुरैना, 15 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में अवैध रेत का परिवहन रोकने के लिए स्थापित की गई वन विभाग की चौकी पर तैनात वन कर्मियों पर फिर खनन माफिया के लोगों ने फायर कर पत्थरों से हमला कर दिया।

हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में आगरा मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर वन चौकी पर तैनात वन कर्मियों को तड़के चम्बल नदी की तरफ से अवैध रेत से भरे हुये करीब 20 ट्रैक्टर ट्रालियां मुरैना की ओर आते दिखीं। तब कर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया।

इस पर रेत माफिया के लोगों ने उन पर फायर कर दिया और उनपर जमकर पथराव किया जिससे भयभीत होकर वन कर्मियों ने चौकी में छिपकर अपनी जान बचाई और रेत माफिया के लोग सभी ट्रेक्टर ट्रालियां मोके से लेकर भाग निकले। हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। खनन माफिया के इस हमले के बाद वन कर्मी दहशत में हैं। खबर लिखे जाने तक पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं।