Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

नानार परियोजना पर निर्णय लेने के पूर्व स्थानीय लोगों के विचार जानना जरूरी: फडनवीस

Posted at: Apr 24 2018 5:35PM
thumb

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने आज मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा कि कोंकण क्षेत्र में प्रस्तावित नानार रिफाइनरी परियोजना पर निर्णय लेने के पहले स्थानीय लोगों के विचार जानने जरूरी हैं। फडनवीस ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने उन्हें एक पत्र दिया है जिसमें लिखा है कि प्रस्तावित नानार परियोजना से कोंकण क्षेत्र के 15 गांव प्रभावित होंगे, इसलिए नानार परियोजना की अधिसूचना रद्द कर दी जानी चाहिए। फडनवीवस ने कहा

कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की एक रैली में कल श्री देसाई ने नानार परियोजना की अधिसूचना को रद्द करने की घोषणा की थी लेकिन इस तरह का निर्णय सिर्फ उच्च स्तरीय बैठक में ही लिया जा सकता है। मंत्रिमंडल के बैठक में इस विषय पर चर्चा हुयी और देसाई ने संबंधित सचिव को इस मामले मे अधिसूचना को रद्द करने का निर्देश दिया ओर फडनवीस को पत्र सौंपा। बैठक शुरू होने से पहले श्री सुभाष देसाई ने अपनी पार्टी के मंत्रियों एकनाथ ंिसदे और दिवाकर राउते के साथ एक अलग बैठक की।