Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

महाराष्ट्र

गुफा में फंसे बच्चों को निकालने में दो भारतीयों ने की बड़ी मदद

Posted at: Jul 12 2018 9:49AM
thumb

पुणे। थाइलैंड की गुफा में से जब आखिरी चार बच्चों को बाहर निकाला गया तो दुनियाभर के लोगों के साथ मौके पर मौजूद दो भारतीयों की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बीते 23 जून से गायब 12 बच्चों समेत 13 लोगों को गुफा से बाहर निकालने की कोशिश में प्रसाद कुलकर्णी और श्याम शुक्ला भी जी-जान एक कर रहे थे। वे दोनों थाइलैंड द्वारा काम पर लगाई गई पंप बनाने वाले कंपनी किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड की सात सदस्यीय टीम का हिस्सा थे। 
 
महाराष्ट्र के सांगली जिले के रहने वाले प्रसाद और पुणे के इंजिनियर श्याम शुक्ला के अलावा इस टीम में एक नीदरलैंड और एक युनाइटेड किंगडम का सदस्य भी शामिल था। बाकी सभी लोग थाइलैंड के आॅफिस से थे। दरअसल, किर्लोस्कर के साथ थाइलैंड सरकार पहले भी कई प्रॉजेक्टस पर काम कर चुकी है। उसका काम यहां पानी निकालने का था, जो बच्चों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकालने के लिएजरूरी था। टीम को 5 जुलाई को बेहद खराब मौसम में 4 किलोमीटर लंबी गुफा से पानी निकालने के काम पर लगाया गया था।