Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

राम मंदिर को ‘जुमला’ बोलने पर 280 से दो सीटों पर आ जाएगी बीजेपी : ठाकरे

Posted at: Nov 2 2018 9:56AM
thumb

मुंबई। केंद्र और राज्य में भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने राम मंदिर निर्माण को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा को राम मंदिर निर्माण को एक ‘जुमला’ बताने के लिए चुनौती दी और कहा कि ऐसा कहने पर भाजपा लोकसभा में 280 सीटों से दो सीटों पर आ जाएगी। भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या में जो ईंटे इकट्ठी की गईं थी, वह हकीकत में राम मंदिर के लिए नहीं बल्कि सत्ता हासिल करने की बनायी गयी सीढ़ी के लिए थीं।
 
उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि, तुमने तो राम मंदिर बनाया ही नहीं, हम उस पर बोलें तो आपके पेट में दर्द क्यों होता है? यहीं नहीं सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल में राम मंदिर मामले की सुनवाई जनवरी तक टालते पर भी अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'अन्य मुद्दों का निर्णय कोर्ट में फटाफट हो जाता है लेकिन मंदिर का मामला महज 3 मिनटों में उड़ा दिया जाता है।'
 
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के राज्यव्यापी तूफानी दौरे के तहत रायगढ़ में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा। शिवसेना प्रमुख ने कहा, 'सरदार वल्लभभाई पटेल की ऊंची प्रतिमा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थापित की। क्या पर पटेल जितने ऊंचे हैं? कोर्ट की सभी बाधाओं का सामना करते हुए पटेल ने सोमनाथ मंदिर का पुर्निमाण किया, फिर राम मंदिर बनाने के लिए आपको कौन सी बाधा है।'
 
आपको बता दें कि राम मंदिर को लेकर अन्य कई पार्टियां भी भाजपा पर निशाना साध चुकी हैं। ठाकरे ने कहा कि 2019 के चुनाव निकट आ रहे हैं। मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि राजनीतिक दलों का क्या होगा, बल्कि इस बात की चिंता है कि जनता और देश का क्या होगा? राफेल को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि इस मामले को लेकर जनता को बताएं और भाजपा सरकार के पापों से अवगत कराओ।