Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

देश

बोइंग 737 मैक्स विमानों ने यात्रियों से लिया बदला

Posted at: Mar 15 2019 1:14AM
thumb

मुम्बई। कर दी हवाई किराए में 100 फीसदी की वृद्धि यात्रियों को होली के त्योहार पर घर जाने के लिए चौतरफा मार पड़ने लगी है। नागर विमानन निदेशालय  द्वारा बुधवार को बोइंग 737 मैक्स विमानों का संचालन करने पर रोक लगाने के बाद हवाई किराए में 100 फीसदी की वृद्धि हो गई है।घर जाने वालों पर चौतरफा मार होली का त्योहार अगले हफ्ते गुरुवार 21 मार्च को है। फिलहाल त्योहार से पहले ही ट्रेन में सीटें फुल हो गई हैं। बसों में भीड़ बढ़ने लगेगी। ऐसे में लोगों के पास हवाई यात्रा करने का ही विकल्प बचा था। अब विमानों पर रोक लगने के बाद किराया काफी बढ़ गया है।
 
इन रूट्स पर बढ़ा किराया
मुंबई-दिल्ली-मुंबई सेक्टर पर 15 मार्च से लेकर के 23 मार्च के बीच फिलहाल किराया 14 हजार रुपये से शुरू होकर के 36 हजार रुपये हो गया है। वहीं दिल्ली-लखनऊ-दिल्ली के बीच किराया 8 हजार रुपये से शुरू होकर के 23,799 रुपये पर पहुंच गया है।
 
ट्रेनों का निरस्तीकरण 31 मार्च तक बढ़ा दिया   
रेलवे ने जनता, गोमती, डबल डेकर, फरक्का, आम्रपाली और बरौनी एक्सप्रेस सरीखीं करीब ढाई दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को 15 फरवरी तक  निरस्त किया था। लेकिन अब इन ट्रेनों का निरस्तीकरण 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है।
रेलवे ने कई अहम ट्रेनों को 31 मार्च तक के लिए कैंसिल कर दिया है।कोहरे के नाम पर रेलवे ने जो ट्रेनें 15 फरवरी तक कैंसिल की थीं, उनका निरस्तीकरण 31 मार्च  तक बढ़ा दिया गया है। इससे हजारों यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से दर्जनों ट्रेनों को कोहरे के नाम पर कैंसिल कर दिया गया था। इसमें जम्मू, पंजाब की ओर जाने वाली गाड़ियां शामिल थीं। इन ट्रेनों को रेलवे ने 15 फरवरी तक निरस्त किया था, अब जब रेल यात्रियों ने ट्रेनों का निरस्तीकरण पूरा होने के बाद आगे की तिथियों में रिजर्वेशन करवा रखे थे, उन्हें निरस्तीकरण बढ़ने से झटका लगा है। हजारों पैसेंजर परेशान होने तय हैं।
 
मुंबई-लखनऊ-मुंबई पर भी बढ़ा किराया 
वहीं मुंबई-लखनऊ-मुंबई पर किराया 28,660 रुपये से शुरू होकर 47,114 रुपये है। इसी तरह मुंबई-जम्मू-मुंबई का किराया 16,323 रुपये से शुरू होकर 26,817 रुपये है। मुंबई-पटना-मुंबई का किराया 34,494 रुपये से शुरू होकर के 62,964 रुपये है। दिल्ली-पटना-दिल्ली का किराया 22,388 रुपये से शुरू होकर 42,968 रुपये है। दिल्ली-देहरादून-दिल्ली का किराया 7,554 रुपये से शुरू होकर के 12,028 रुपये है। दिल्ली-चंडीगढ़-दिल्ली का किराया 20 हजार से लेकर के 28 हजार रुपये के बीच है।