Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

देश

जयाप्रदा हुईं बीजेपी में शामिल, रामपुर में आजम को देंगी चुनौती

Posted at: Mar 26 2019 4:10PM
thumb

नई दिल्ली। जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं। भाजपा महासचिव भूपेन्द्र यादव ने यहां पार्टी मुख्यालय में जयाप्रदा को सदस्यता दिलाई। इस अवसर भाजपा के कई अन्य नेता भी उपस्थित थे । यादव ने जयाप्रदा के पार्टी में शामिल होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वह मशहूर फिल्म हस्ती हैं जिन्होंने सात भाषाओं में 300 से अधिक फिल्मों में काम किया है। उनका लम्बा राजनीतिक अनुभव भी रहा है जिसका लाभ भाजपा को मिलेगा। उन्होंने कहा कि जयाप्रदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुई हैं। 
 
जयाप्रदा ने इस अवसर पर कहा कि चाहे वह फिल्म में रही हों या राजनीति में, दोनों को उन्होंने दिल से अपनाया है। भाजपा की सदस्यता के लिए उन्होंने श्री मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का धन्यवाद व्यक्त किया। जयाप्रदा ने कहा कि सबसे पहले वह नंदमूरी तारक रामाराव में नेतृत्व में राजनीति में आयी थी । बाद में वह समाजवादी पार्टी से सांसद बनी।
 
ऐसी खबरें हैं कि वह भाजपा की टिकट पर रामपुर से चुनाव लड़ सकती हैं। बता दें कि रामपुर के निवर्तमान सांसद नेपाल सिंह के अस्वस्थ रहने और आयु अधिक होने के कारण उनकी जगह पर किसी और को टिकट दिए जाने पर लंबे समय से मंथन चल रहा था। उधर, अमर सिंह ने एक बाचतीत में कहा है कि उन्होंने टिकट की मांग नहीं की है. लेकिन पार्टी विचार अवश्य कर रही है। 
 
बता दें कि जयाप्रदा 2004 व 2009 में रामपुर से सांसद रह चुकी हैं। दोनों ही बार जया ने कांग्रेस की बेगम नूर बानो को हराया था। वर्ष 1994 में  फिल्म अभिनेता से नेता बने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामाराव उन्हें तेलगु देशम पार्टी में लाए थे। बाद में जया ने रामाराव का साथ छोड़कर तेलगु देशम के चन्द्रबाबू नायडू वाले गुट में शामिल हो गईं। 1996 में जया आन्ध्र प्रदेश से राज्यसभा पहुंची। बाद में चन्द्रबाबू से भी मतभेद होने पर जया ने तुलगु देशम को भी अलविदा कह दिया और समाजवादी पार्टी में शामिल हो गईं।