Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

देश

‘न्याय’ देश की गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक : राहुल गांधी

Posted at: Mar 26 2019 6:13PM
thumb

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी और वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए आज कहा कि केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो गरीबों को ‘न्याय’ मिलेगा और वास्तविक जीएसटी लागू किया जाएगा। गांधी ने गरीबों के कल्याण के लिए न्यूनतम आय योजना (न्याय) लागू करने को गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक बताया और कहा कि इस योजना से देश में गरीबी खत्म हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जो जीएसटी लागू किया है वह गलत और खामियों से भरा है और उससे कारोबारियों के समक्ष संकट पैदा हुआ है। सरकार बनने के बाद कांग्रेस देश में वास्तविक जीएसटी लागू करेगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा ‘‘उन्होंने नोटबंदी की और ‘गब्बर सिंह टैक्स’ लगाया। हम न्याय देंगे और वास्तविक जीएसटी लागू करेंगे। न्याय  बराबर गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक बराबर देश के 20 फीसदी सर्वाधिक गरीबों के लिए 72 हजार रुपए सालाना।’’