Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

देश

स्वदेशी सब-सोनिक क्रूज मिसाइल निर्भय का हुआ सफल परीक्षण

Posted at: Apr 15 2019 4:56PM
thumb

नई दिल्ली। रक्षा क्षेत्र के अग्रणी अनुसंधान संगठन , रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने देश में ही डिजायन और विकसित की गयी लंबी दूरी की सब सोनिक क्रूज मिसाइल ‘निर्भय’ का आज सफल परीक्षण किया। डीआरडीओ के अनुसार ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से इस मिसाइल का छठी बार परीक्षण किया गया है।
 
इस बार यह परीक्षण मिसाइल के ‘बूस्ट और क्रूज फेज’ को कम ऊंचाई पर दिशा देने की क्षमता को परखने के लिए किया गया। परीक्षण के दौरान मिसाइल वांछित दिशा में लक्ष्य की ओर बढी और इसके सभी चरण पूरी तरह सफल रहे। मिसाइल ने कम ऊंचाई पर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया और सभी लक्ष्यों को हासिल किया। परीक्षण के दौरान मिसाइल पर इलैक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम, रडार और ग्राउंड टेलीमीट्री सिस्टम से निरंतर नजर रखी गयी।