Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

देश

मोदी कैबिनेट ने भंग की 16वीं लोकसभा

Posted at: May 24 2019 7:20PM
thumb

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के चुनावों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिल चुका है। बीजेपी 303 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी है। लोकसभा चुनाव में एनडीए की शानदार जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुलाई। बैठक में 16 वीं लोकसभा को भंग करने का प्रस्ताव पारित किया। इसमें सुषमा स्‍वराज, स्‍मृत‍ि ईरानी और दूसरे मंत्री पहुंचे। बैठक में लोकसभा को भंग करने संबंधी प्रस्‍ताव को मंजूरी दी गई। इस आख‍िरी कै‍ब‍िनेट मीट‍िंग में तमाम मंत्री पहुंचे। लेकिन व‍ित्‍त मंत्री अरुण जेटली इस बैठक में नहीं पहुंचे। कहा जा रहा है क‍ि अपनी खराब तबीयत के कारण अरुण जेटली इस बैठक में नहीं पहुंचे।
 
पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति से मिलेंगे और अपना इस्तीफा सौपेंगे। उसके बाद नई सरकार बनने की प्रक्रिया शुरू होगी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक बार फिर नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने के लिए बुलाएंगे। केंद्रीय मंत्रिमंडल की शुक्रवार शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें 16वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश की गई। सरकारी सूत्रों ने इस बारे में जानकारी दी। कैबिनेट की यह बैठक लोकसभा चुनाव की मतगणना होने के एक दिन बाद हुई। इस चुनाव में बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को जबरदस्त जीत मिली।