Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

देश

सुमित्रा महाजन ने रेलवे की मसाज सर्विस पर उठाए सवाल

Posted at: Jun 15 2019 4:23PM
thumb

नई दिल्ली। रेलवे ने इंदौर से चलने वाली 39 ट्रेनों में सिर और पैरों के लिए मसाज सर्विस शुरू करने को लेकर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सवाल उठा दिए हैं। पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन ने बताया कि रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर कहा है कि महिला यात्रियों के सामने इस तरह की सर्विस ऑफर करना भारतीय संस्कृति के बिलकुल खिलाफ है। इससे पहले इंदौर से भाजपा के नवनियुक्त सांसद शंकर लालवानी ने भी इस सर्विस को 'स्तरहीन' करार देते हुए सवाल उठाए थे। महाजन और लालवानी दोनों ने इस निर्णय की आलोचना कर रहे हैं।
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने पूछा है कि चलती ट्रेनों में ऐसी सर्विसेज मुहैया कराना, खासतौर पर महिलाओं के सामने कहां तक उचित है। आपको बताते जाए कि एक सप्ताह पहले मुंबई मिरर ने सबसे पहले यह जानकारी दी थी कि मसाज सर्विस तीन कैटिगरीज में उपलब्ध होगी- गोल्ड (100 रुपए, नॉन-स्टिकी ऑइल), डायमंड (200 रुपए, ऑइल वाइप्स) और प्लैटिनम (300 रुपए, आर्गन ऑइल, क्रीम और वाइप्स)। पश्चिम रेलवे के मुताबिक, इससे रेलवे 20 लाख रुपए का सालाना राजस्व अर्जित करेगा।