Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

देश

अरुण जेटली को याद कर भावुक हुईं हेमा मालिनी, कही ये बातें

Posted at: Aug 25 2019 2:05PM
thumb

नई दिल्‍ली। बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता और मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वित्तमंत्री का कार्यभार संभालने वाले अरुण जेटली का शनिवार को निधन हो गया। अरुण जेटली के निधन से बीजेपी को एक बहुत की बड़ा झटका लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पूरा देश अरुण जेटली के अचानक हुए निधन से काफी दुखी है। वहीं अरुण जेटली को यादकर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी भावुक हो गईं। उन्होंने जेटली के निधन को भाजपा के लिए बहुत बड़ी क्षति बताते हुए कहा कि, 'आज मैं भाजपा में जो कुछ भी हूं, वह अरुणजी की वजह से हूं।' 
वह भाजपा के बहुत बड़े स्तम्भ थे। हेमा मालिनी ने कहा, हम सोच रहे थे कि उनकी तबीयत ठीक हो जाएगी और वापस हमारे बीच आएंगे, संसद में रहेंगे। उनके निधन की खबर सुनकर मैं बहुत दुखी हूं। हेमा मालिनी ने कहा कि नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉपरपोरेशन में भेजने का भी श्रेय अरुण जेटली को है। उसके बाद अरुण जेटली मुझे राज्यसभा में लेकर आए। आज अरुणजी नहीं हैं, साथ ही सुषमाजी भी नहीं हैं, यह दोनों मेरे बहुत बड़े समर्थक थे, लेकिन आज मैंने इन दोनों को खो दिया है।
हेमा मालिनी ने बताया कि अरुण जेटली को फिल्मे देखना पसंद था। वह एक-एक फिल्म और गाने के बारे में पूरी जानकारी रखते थे। यही नहीं किसी भी विषय में वह घंटों बात करने के लिए तैयार रहते थे। इतने बड़े अधिवक्ता, अर्थशास्त्री और सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण कि बहुत अच्छे इंसान थे। वह सभी के साथ बहुत दोस्ताना रहते थे।