Thursday, 18 April, 2024
dabang dunia

देश

मथुरा में बोले पीएम मोदी - गाय और ॐ सुनते ही खड़े हो जाते हैं कुछ लोगों के बाल

Posted at: Sep 11 2019 3:58PM
thumb

नई दिल्‍ली। पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को मथुरा पहुंचे। इस दौरान पीएम ने उत्तर प्रदेश के मथुरा में पशु आरोग्य से जुड़ी कई योजनाओं का उद्घाटन करते हुए विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि देश में कुछ लोग ऐसे हैं जो अगर गाय का नाम सुनते हैं तो उनके बाल खड़े हो जाते हैं। मोदी ने कहा, ऊं गाय का नाम सुनते ही कुछ लोगों के बाल खड़े हो जाते है। उन्हें लगता है देश 16वीं-17वीं शताब्दी में पहुंच गया है। ऐसे लोगों ने देश को बर्बाद करने के अलावा कुछ नहीं किया। पीएम मोदी ने कहा, भारत में पशुधन बहुत बड़ी बात है, इसके बिना अर्थव्यवस्था हो या गांव, कुछ नहीं चल सकता।
दरअसल, परियोजनाओं की शुरुआत करने के बाद जब पीएम मोदी ने सभा को संबोधित किया तो उन्होंने रवांडा का एक किस्सा सुनाया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं पिछले साल रवांडा गया था, वहां से आई खबरों पर देश में तूफान खड़ा कर दिया गया था। कुछ लोग कहते थे कि मोदी वहां 250 गाय तोहफे में देकर आए। इसके बारे में पीएम ने बताया कि रवांडा में एक योजना चल रही है, वहां की सरकार गांव में लोगों को गाय भेंट देती है। अगर बछड़ी होती है, तो सरकार वापस लेकर दूसरे किसानों को देती है।