Tuesday, 23 April, 2024
dabang dunia

देश

प्याज की जमाखोरी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दे सरकार : तृणमूल

Posted at: Dec 5 2019 7:24PM
thumb

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस ने देश में खाने-पीने की वस्तुओं - विशेषकर प्याज - की कीमतों में बढ़ोत्तरी पर चिंता जताते हुए जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए राज्यों को निर्देश देने की केंद्र सरकार से आज माँग की। तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय ने लोकसभा में गुरुवार को शून्यकाल के दौरान यह मसला उठाते हुए कहा कि देश में जिस प्रकार प्याज की कीमतें बढ़ रही हैं वह चिंता का विषय है। 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस मामले पर विचार करना चाहिए तथा प्रवर्तन निदेशालय के जरिये प्याज की जमाखोरी करने वालों पर कार्रवाई के लिए राज्य सरकारों को निर्देश दिया जाना चाहिये। बंदोपाध्याय ने कहा कि प्याज की कीमतें सारी हदों को पार कर चुकी हैं। नवंबर में इसके दाम पिछले साल नवंबर की तुलना में 64 फीसदी और इस साल अक्टूबर की तुलना में 61 फीसदी बढ़े हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद बाजारों का दौरा किया है तथा केन्द्र सरकार को भी पहल करनी होगी और कीमत निर्धारण विभाग को भी सक्रिय बनाया जाना चाहिए।