Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

देश

सितंबर में किये गये 2.97 करोड़ कोरोना टेस्ट

Posted at: Sep 29 2020 8:24PM
thumb

नई दिल्ली। कोरोना वायरस कोविड-19 के खिलाफ जंग में जांच के महत्व को देखते हुए इसकी गति लगातार तेजी से बढ़ायी जा रही है। मार्च में जहां मात्र 30 हजार कोरोना टेस्ट किये गये थे, वहीं सितंबर में 2.97 करोड़ कोरोना टेस्ट किये गये। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की नियमित ब्रींिफग में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि मासिक आधार पर मार्च में 30 हजार कोरोना टेस्ट किये गये और अप्रैल में यह संख्या बढ़कर 8.64 लाख हो गई। मई में 29.4 लाख , जून में 49.9 लाख , जुलाई में 1.05 करोड़ , अगस्त में 2.39 करोड़ कोरोना टेस्ट हुए और सितंबर में अब तक 2.97 करोड़ कोरोना टेस्ट किये गये। उन्होंने बताया कि अब तक देशभर में कुल 7,31,10,041 कोरोना टेस्ट किये गये हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना जांच क्षमता को बढ़ाने के लिए कोरोना टेस्ट लैब की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। मार्च में देशभर में 121 कोरोना टेस्ट लैब थे, जबकि अप्रैल में इनकी संख्या बढ़कर 389, मई में 669, जून में 1,049, जुलाई में 1,331, अगस्त में 1,587 और सितंबर में 1,836 हो गयी।
भूषण ने बताया कि 12 से 18 अगस्त के बीच साप्ताहिक आधार पर प्रतिदिन औसतन 8,08,488 कोरोना टेस्ट किये गये, 19 से 25 अगस्त के बीच प्रतिदिन औसतन 8,40,608 , 26 अगस्त से एक सितंबर के बीच प्रतिदिन औसतन 9,28,473 , दो सितंबर से आठ सितंबर के प्रतिदिन औसतन 10,46,470 , नौ से ,सितंबर से 15 सितंबर के बीच प्रतिदिन औसतन  10,94,592 , सोलह सितंबर से 22 सितंबर के बीच प्रतिदिन औसतन  10,01,929  और 23 सितंबर से 29 सितंबर के बीच प्रतिदिन औसतन 11,12,037 कोरोना टेस्ट किये गये।