Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

देश

बर्ड फ्लू को लेकर बॉर्डर पर शिक्षकों की ड्यूटी से नाराज शिक्षक संघ

Posted at: Jan 13 2021 5:44PM
thumb

नई दिल्ली। बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे के मद्देनजर दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग की ओर से पक्षियों के साथ दिल्ली आने वाले वाहनों की निगरानी के लिए शिक्षकों की दिल्ली की सीमाओं पर ड्यूटी लगाए जाने पर दिल्ली के राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ (जीएसटीए) ने नाराजगी जताई है। इस संबंध में जीएसटीए ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को लिखे पत्र में  तुरंतकार्रवाई करने की मांग की है। जीएसटीए के महासचिव अजय वीर यादव ने बताया कि शिक्षकों की इस तरह के कार्यों में ड्यूटी लगाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और गुरु के पद की गरिमा के खिलाफ है। यह शिक्षक समाज का घोर अपमान है। शिक्षक संघ इसकी निंदा करता है। शिक्षा मंत्री को इस पर संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करनी चाहिए। वार्षिक परीक्षाओं से पहले शिक्षकों का ये समय बच्चों की पढ़ाई के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।