Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

देश

सेनाओं के लिए खरीदी जाएंगी साढ़े सात लाख असाल्ट राइफल

Posted at: Feb 13 2018 7:18PM
thumb

नई दिल्ली। सरकार ने तीनों सेनाओं को अत्याधुनिक हथियारों से लैस करने की मुहिम के तहत इनके लिए 12 हजार करोड़ रूपए से अधिक की लागत से सात लाख 40 हजार असाल्ट रायफलें खरीदने को मंजूरी दी है। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में यहां हुई रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) की बैठक में लगभग 15 हजार 935 करोड रूपए के सौदों को मंजूरी दी गई।

इन सौदों में 12 हजार 280 करोड़ रूपए की अनुमानित लागत से तीनों सेनाओं के लिए सात लाख 40 हजार अत्याधुनिक असाल्ट रायफलें , सेना और वायु सेना के लिए 982 करोड रूपए की 5 हजार 719 स्राइपर रायफलें,1819 करोड रूपए से तीनों सेनाओं के लिए हल्की मशीन गन और 850 करोड़ रूपए की लागत से नौसेना के लिए अत्याधुनिक तॉरपीड़ो प्रणाली खरीदी जाऐंगी। डीएसी ने पिछली बैठक में भी सेना के अग्रिम मोर्चे पर तैनात जवानों के लिए रायफलों , कारबाइन और हल्की मशीन गन की खरीद को मंजूरी दी थी।