Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

देश

बजट पारित कराने के लिए भाजपा ने जारी किया तीन दिन का व्हिप

Posted at: Mar 13 2018 1:12PM
thumb

नई दिल्ली। बजट सत्र के दूसरे चरण में अब तक कोई कामकाज नहीं हो पाने से चिंतित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बजट पारित कराने के लिए रणनीति पर विचार किया और पार्टी सांसदों को 13 से 15 मार्च तक दोनों सदनों में उपस्थित रहने के संबंध में व्हिप जारी किया। पार्टी सूत्रों ने यहां बताया कि भाजपा संसदीय दल की सुबह संसद भवन के पुस्तकालय भवन में हुई बैठक में यह विचार विमर्श किया गया। पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम में शिरकत करना था

जिस वजह से वह बैठक में मौजूद नहीं थे। जबकि भाजपा अध्यक्ष शाह ने भी कुछ नहीं कहा। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार, संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल एवं अर्जुनराम मेघवाल ने सदस्यों को संसद के दोनों सदनों में सूचीबद्ध विधेयकों के बारे में बताया और वित्त विधेयक को पारित करने के लिए अगले तीन दिनों तक सदन में आवश्यक रूप से मौजूद रहने का आग्रह किया। पार्टी ने इस संबंध में सभी सांसदों को तीन का व्हिप जारी किया है। सूत्रों ने कहा कि सदन के एजेंडा में वित्त विधेयक को रखा गया है। सरकार विपक्षी दलों से लगातार संपर्क में है कि किसी तरह से वित्त विधेयक पारित हो जाए।