Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

देश

अलगाववादी नेता समेत दो को 30 दिनी न्यायिक हिरासत

Posted at: Jul 17 2018 10:36AM
thumb

नई दिल्ली। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने कश्मीरी महिला अलगाववादी नेता व दुख्तरान-ए मिल्लत की चीफ आसिया अंद्राबी समेत उसकी दो सहयोगियों को 30 दिन की न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आसिया और उसकी दो सहयोगियों-नाहिदा नसरीन और सोफी फहमीदा को देशद्रोह के आरोप में 5 जुलाई को श्रीनगर से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें 10 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया था।
 
गौरतलब है कि आसिया और उसकी सहयोगियों पर कश्मीर में टेरर फंडिंग करने से लेकर पत्थरबाजी के लिए महिलाओं को उकसाने तक के गंभीर आरोप है। इसके अलावा आसिया अंद्राबी पर नफरत भरे भाषण देने और मादक पदार्थों की तस्करी जैसे गंभीर आरोप को लेकर कई केस दर्ज किए जा चुके हैं। आसिया और दो सहयोगियों पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है।