Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

देश

इलाज के कारण अब नहीं बिगड़ेगा गरीब का बजट: राजनाथ

Posted at: Sep 23 2018 7:22PM
thumb

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना आयुष्मान भारत का यहां शुभारंभ करते हुये केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि देश की अब तक की सबसे बेहतरीन योजना लोगों को ना सिर्फ बीमारियों से मुक्ति दिलाएगी बल्कि उनका बजट बिगडने से भी रोकेगी। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में श्री सिंह ने राज्यपाल रामनाईक के साथ लाभार्थियों को प्रतीक स्वरूप हेल्थ कार्ड देकर योजना की विधिवत शुरुआत की।

योजना के तहत प्रदेश के लगभग एक करोड 18 लाख परिवारों को मुफ्त में इलाज का लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि योजना के प्रारंभिक चरण में देश भर में ऐसे पांच करोड़ लाभार्थी शामिल किए गए हैं जिनका परिवार किसी सदस्य की बीमारी के कारण गरीबी रेखा से नीचे चला गया था। संकट मोचन की भूमिका वाली इस योजना के क्रियान्वयन से अब किसी भी गरीब परिवार को बीमारी के कारण साहूकार के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। योजना में हेल्थ केयर के साथ हेल्थ प्रोटेक्शन कवर भी दिया जा रहा है।