Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

प्रदेश

तिहाड़ में वीवीआईपी सुविधा, सहायक जेल अधीक्षक बर्खास्त

Posted at: Aug 25 2019 2:50AM
thumb

नई दिल्ली। तिहाड़ जेल प्रशासन ने एक सहायक जेल अधीक्षक को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्त हुए सहायक जेल अधीक्षक का नाम पवन है। पवन पर आरोप था कि वह जेल में कैदियों से भेंट के लिए पहुंचे परिजनों को वीआईपी सुविधाएं मुहैया कराता था। आरोपी सहायक जेल अधीक्षक को बर्खास्त किए जाने की पुष्टि तिहाड़ जेल मुख्यालय प्रवक्ता राजकुमार ने की है। जानकारी के मुताबिक तिहाड़ जेल में तीन सीपीआरओ यानी सेंट्रल पब्लिक रिलेशन ऑफिसर हैं। पवन भी इन तीन में से ही एक सीपीआरओ था। 
 
पवन की सहायक अधीक्षक के रूप में 2018 में तिहाड़ में तैनाती हुई थी। पवन की बतौर सीपीआरओ तिहाड़ जेल नंबर-3 पर तैनाती थी। इन दिनों उसकी ड्यूटी रात की थी। अदालती आदेश पर जेल से परोल या फिर नियमित रूप से जमानत पर छोड़े गए कैदियों को जेल से बाहर करना पवन की ड्यूटी थी।  आरोप के मुताबिक करीब 10-15 दिन पहले पवन ड्यूटी के दौरान कुछ कैदियों के परिचितों को जेल के भीतर ले जा रहा था। यह घटना जेल परिसर में मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। तिहाड़ जेल मुख्यालय सूत्रों के मुताबिक, कैदी की रिहाई या फिर मिलाई के वक्त, उसके किसी भी परिचित या अन्य बाहरी आदमी को जेल की देहरी के भीतर नहीं ले जाया जा सकता है। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद जेल महानिदेशक संदीप गोयल ने जांच कमेटी बैठा दी।