Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

अब नहीं होगी कैश की किल्लत, बदल गया ATM से जुड़ा यह नियम

Posted at: Jun 16 2019 12:13PM
thumb

नई दिल्ली। भारत में एटीएम का प्रयोग काफी बढ़ गया है। लेकिन कई बार जब हम एटीएम से कैश निकालने जाते हैं तो एटीएम खाली मिलता है। ऐसे में हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता है और पैसों के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। दरअसल इस दिशा में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक फैसला लिया है, जिससे आपको और भी बेहतर सुविधा मिलेगी। ATM में लगा सेंसर बता देता है!
कितना कैश है बाकी बैंकों के पास ATM में कितना कैश है उसकी जानकारी के लिए पूरा सिस्टम है. दरअसल, ATM में जो सेंसर लगा होता है उसके जरिए बैंकों को रियल टाइम बेसिस पर ATM में कितना कैश बचा है, कब तक खाली होने जा रहा है और कितनी रकम डालनी है, इसकी पूरी जानकारी रहती है. RBI यह चाहता है कि जब बैंकों को ATM में कैश के बारे में सारी जानकारी पता है, तो बैंक ATM में कैश ना डालने को लेकर बहानेबाजी क्यों कर रहे हैं.