Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

दूसरी तिमाही में रैंसमवेयर की संख्या दोगुनी हुई : कास्परस्की

Posted at: Aug 25 2019 1:41PM
thumb

नई दिल्ली। साल 2019 की दूसरी तिमाही में शोधकर्ताओं ने 16,017 नए रैंसमवेयर का पता लगाया है, जिसमें आठ नए मालवेयर परिवार के हैं, जो कि साल 2018 की दूसरी तिमाही में पाए गए नए नमूनों की संख्या (7,620) से दोगुने हैं। रूसी साइबर सिक्योरिटी फर्म कास्परस्की ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कास्परस्की की 'आईटी थ्रेट इवोल्यूशन क्यू2 2019' रिपोर्ट के मुताबिक, समीक्षाधीन तिमाही में 2,30,000 से ज्यादा हमले किए गए।
कास्परस्की के सुरक्षा शोधार्थी फेडर सिनिटसन ने एक बयान में कहा, "इस तिमाही में हमने नए रैंसमवेयर की संख्या में बढ़ोतरी का पता लगाया है। ये रैंसमवेयर निजी और कार्पोरेट दोनों तरह के कंप्यूटरों पर हमला करते हैं और उनकी फाइलों को लॉक कर देते हैं। उन फाइलों को दुबारा खोलने के लिए फिरौती की मांग करते हैं और मिलने के बाद ही वे अपनी महत्वपूर्ण फाइलों को वापस प्राप्त कर पाते हैं।
रिपोर्ट में बताया गया कि 2019 की दूसरी तिमाही में कुल 2,32,292 यूजर्स पर इस प्रकार का हमला किया गया, जोकि एक साल पहले की तुलना में 46 फीसदी अधिक है। 2018 की दूसरी तिमाही में यह संख्या 1,58,921 यूजर्स की थी। जिन देशों में सबसे ज्यादा हमला हुआ, उसमें बांग्लादेश (9 फीसदी), उजबेकिस्तान (6 फीसदी) और मोजांबिक (4 फीसदी) शामिल है।