Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

भारत बांड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड शुरू करने की मंजूरी

Posted at: Dec 4 2019 3:53PM
thumb

नई दिल्ली। सरकार ने भारत बांड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) शुरू करने को मंजूरी दी है जिससे सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों और अन्य संस्थानों के लिए अतिरिक्त धन जुटाया जा सकेगा। प्रधानमंत्री नरेन्­द्र मोदी की अध्­यक्षता में यहां हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। इसे केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों , केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों , केंद्रीय सार्वजनिक वित्तीय संस्थानों (सीपीएफआई) और दूसरे सरकारी संगठनों के लिए पूंजी के अतिरिक्त स्रोत के तौर पर बनाया गया है।
भारत बांड ईटीएफ देश में पहला कार्पोरेट बांड ईटीएफ होगा। भारत बांड ईटीएफ की खरीद फरोख्त की जा सकेगी और एक हजार रुपये की सबसे छोटी ईकाई होगी। पूरे दिन के कारोबार का वेबसाइट पर प्रकाशन होगा। प्रत्येक ईटीएफ की एक निर्धारित परिपक्वता तिथि होगी। परिपक्वता अवधि तीन एवं 10 वर्ष होगी।