Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

लॉन्‍च हुआ खास एयर कूलर - बिजली की होगी बचत और...

Posted at: Jan 28 2020 3:44PM
thumb

जयपुर। घरेलू उपकरण बनाने वाली प्रमुख कम्पनी गोदरेज अप्लायंसेज एयर कूलर बाजार में कदम रखते हुए इनवर्टर तकनीक से युक्त डेजर्ट एयर कूलर की श्रृंखला पेश की है। कम्पनी के प्रोडक्ट ग्रुप एयर कूलर्स के हेड अमित जैन ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि उनकी कम्पनी ने करीब 65 प्रतिशत वाले डेजर्ट कूलर्स बाजार में कदम रखा है। देश में पहली बार एयर कूलर में इन्वर्टर तकनीक का प्रयोग किया गया है। इससे बिजली में 50 प्रतिशत तक की बचत होगी। उन्होंने बताया कि यह मजबूत बॉडी और डिजाइन के साथ बेहतर सुविधायुक्त है।
इसमें इन्वर्टर तकनीक कॉपर वायर्ड, माइक्रोप्रोसेसर, इनबिल्ड एलडीसी, फैन मोटर के साथ फैन की गति को समायोजित करके ऊर्जा की बचत करता है। इसमें 18 इंच का फैन लगाया गया है। कम्पनी ने इस कूलर्स के फिलहाल 17 मॉडल पेश किये हैं। जैन ने बताया कि राजस्थान में तीन लाख कूलरों का बाजार है, कम्पनी ने फिलहाल करीब 11 हजार डेजर्ट एयर कूलर्स बाजार में बेचने का लक्ष्य तय किया है। इसकी कीमतें 12 हजार से 19 हजार रुपये तक रखीं गयी हैं। कम्पनी के 680 सर्विस सेंटरी हैं। कम्पनी इन कूलर पर एक वर्ष की वारंटी देती है।