Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

अन्‍य

जेवराती मांग आने से सोने-चांदी की कीमतों में उछाल

Posted at: Feb 19 2018 2:33PM
thumb

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी और स्थानीय बाजार में जेवराती मांग आने से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपए चमककर 31,800 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक मांग निकलने से चाँदी भी 225 रुपये चढ़कर 39,975 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आई गिरावट से विदेशी बाजारों में सोना मजबूत हुआ है। सोना हाजिर 0.30 डॉलर चढ़कर 1,347.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा हालांकि 6.1 डॉलर की गिरावट में 1,350.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.6 डॉलर की तेजी के साथ 16.66 डॉलर प्रति औंस बोली गई। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड के दाम 50 रुपए चढ़कर 31,800 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी में 31,650 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी हालांकि 24,800 रुपए पर स्थिर रही।

औद्योगिक इस्तेमाल के लिए मांग आने से चांदी की कीमतों में तेजी रही। चांदी हाजिर 225 रुपए चढ़कर 39,975 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। भविष्य में चांदी की मांग कमजोर पड़ने की आशंका के कारण चांदी वायदा 80 रुपए की गिरावट में 38,585 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 74 हजार और 75 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।