Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

वैश्विक स्तर पर सोना चांदी चमका, जानें आज के भाव

Posted at: Apr 25 2018 4:20PM
thumb

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के बावजूद डॉलर की तुलना में भारतीय मुद्रा पर बने दबाव और वैवाहिक मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 225 रुपए चमक कर 32,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया और चांदी 200 रुपए की छलांग लगाकर 40,700 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं पर दबाव देखा गया है। तेल की कीमतों में आई तेजी के कारण कीमती धातु दबाव में है। इस कारण से ग्राहकी सुस्त रहने से सोना हाजिर 0.38 प्रतिशत उतरकर 1325.24 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अमेरिका सोना वायदा हालांकि इस दौरान उतार चढ़ाव के बीच पिछले सत्र के आसपास 1322.50 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। इस दौरान चांदी 0.53 प्रतिशत उतरकर 16.61 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।